विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रखंड महसी व तेजवापुर में हुआ संपन्न

25 अगस्त दिन रविवार को जनपद बहराइच के महसी प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया l कार्यक्रम बाबा मिहींदास मंदिर पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम कि शुरुआत शाम 3 बजे से हुई। जिसमें विभाग अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार दूबे व पालक अजीत कुमार सिंह मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम में स्थापना दिवस पर विशेष चर्चा हुई। विश्व हिंदू परिषद के 60 साल पूरे हो गए। इस दौरान संगठन के उतार चढ़ाव, संगठन को मिलने वाली चुनौतियों, संगठन की उपलब्धियों आदि पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ राकेश कुमार दूबे व पालक अजीत कुमार सिंह द्वारा भगवान श्री राम चंद्र के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई।

इस दौरान विभाग अध्यक्ष ने कहा हमने राम मंदिर का धर्म युद्ध जीत लिया है, बाबा विश्वनाथ के ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर काफी करीब पहुंच गए है। श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा की भी लड़ाई जारी है। विश्व हिंदू परिषद की बड़ी उपलब्धियों में गौ रक्षा के रूप में बड़े पैमाने पर काम किया गया। सबसे बड़ी उपलब्धि विहिप की ये भी है कि धर्मांतरण पर भी कार्य किया गया है।अब तक लगभग 40 लाख लोगों को धर्मांतरण होने से बचाया गया है। साथ ही 9 लाख हिन्दू लोगों को जो धर्म परिवर्तन कर चुके है उनको पुनः हिन्दू धर्म मे घर वापसी द्वारा लाया गया। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं की एकता तथा अखंडता को बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है और संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को इसे प्रमुख चुनौती के रूप में लेना चाहिए।

इस दौरान तजवापुर प्रखंड पालक व जिला सहसंयोजक बृजेश मिश्र, प्रखंड अध्यक्ष मगन बिहारी पाठक, महसी प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, महसी प्रखंड मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव, दिव्य सागर मिश्र, अलोक कुमार मिश्र, राज मिश्र, सत्यम गुप्ता, बृजेश पांडेय, विनय सोनी, अवधेश पांडेय, विजय, योगेश, अजय के अतिरिक्त प्रखंड के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *