शाहजहांपुर पुलिस ने मकान में बने गोदाम से लगभग 2 कुंटल विस्फोटक बारूद और पटाखे बरामद हुए है। बड़ी तादात में बारूद मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। दरअसल थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के बाड़ू जई इलाके में एक मकान में भारी तादात में विस्फोटक बारूद रखा हुआ है।
इसके बाद पुलिस ने पूरी टीम के साथ मौके पर छापा मारा तो वहां प्लास्टिक की अलग-अलग बोरियों में बंद विस्फोटक बारूद और तैयार किए गए पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने मौके से 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इसके बाद पकड़े गए लोगों की निशानीदेही पर जब पुलिस ने ककरा इलाके के मकान में बने गोदाम पर छापा मारा तो वहां पर भी बड़ी संख्या में बारूद और पटाखा बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि बारूद का इस्तेमाल पकड़े गए लोग अवैध रूप से पटाखा बनाने में इस्तेमाल कर रहे थे।
ऐसे में इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि अगर इस बारूद में विस्फोट होता तो एक बहुत बड़ा इलाका इसकी चपेट में आ जाता। फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने में ड्यूटी है और मामले में आगे के कार्यवाही की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार एबीएस न्यूज़