धन उगाही करते विधुत विभाग के जेई को विजिलेंस टीम ने पकड़ा

कनेक्शन के नाम पर जेई द्वारा वसूली के बाद लगातार मांगे जा रहे। धन पर पीड़ित कनेक्शन स्वामियों द्वारा विजिलेंस टीम को जानकारी देने पर आज पीढित द्वारा रिश्वत देते समय विजिलेंस टीम ने जेई को दबोच लिया। रिश्वत मे लिये गयें दस हजार रुपए भी बरामद कर जेई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ितो का आरोप है कि कलेक्शन के नाम पर के जेई द्वारा हमसे पहले 3200 रुपए लेने के उपरांत भी हम लोगों को दौड़ाया जा रहा था।पांच हजार की अतिरिक्त मांग की जा रही थी। जिससे परेशान होकर हमने विजिलेंस टीम को जानकारी दी। आज हम दोनो ने रूपये देते समय टीम को बुलाया उसने रंगे हाथ जेई को गिरफ्तार कर लिया।

विवरण के अनुसार, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पचपुकरा निवासी अशोक कुमार पुत्र कुंवर सिंह जगदेव सिंह पुत्र दीवान सिंह ने अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए जेई भूपेंद्र सिंह कनेक्शन के लिए बात की थी।जेई द्वारा हम लोगों से कनेक्शन के नाम पर पहले ₹3200 वसूल किए गए थे। उसके बाद पांच, पांच हजार रुपए की अतिरिक्त मांग करकेलगातार हम लोगों को दोहराया जा रहा था।

कई बार हम लोगों द्वारा के से कनेक्शन करने के बाद कही गई लेकिन के भूपेंद्र सिंह कौशल द्वारा लगातार हम लोगों को परेशान किया जा रहा था और पांच ,पांच हजार की रिश्वत देने का दबाव बनाया जा रहा था। जेई के इस कारनामे से परेशान होकर हमने विजिलेस टीम कानपुर से संपर्क करने के बाद आज रिश्वत के पांच-पांच देने के लिए जेई को बुलाया और नोटों में पाउडर लगाकार जेई को जैसे ही हम लोगों ने पांच, पांच रुपये दिये तुरन्त ही बिजलेनस टीम ने जेई भूपेंद्र कौशल को रिशवत सहित दवोच लिया और गुरसहायगंज कोतवाली लाकर मुकदमा दर्ज किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट- विवेक दीक्षित एबीएस न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *