उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद के कोतवाली नगर स्थित इंदिरानगर के पास संदिग्ध परिस्थितियो में एक अज्ञात युवक का शव नाले में पड़ा मिला। नाले में शव देखकर आसपास हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके।
घटना कल सुबह कि बताई जा रही है। सुबह के समय जब नगरवासी टहलने के लिए निकले तो लोगो की नजर नाले की तरफ गयी। नाले में कुछ मानव आकृति की वस्तु लोगों को तैरती हुई दिखाई दी। जब राहगीरों ने करीब से जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। वहां एक युवक का शव नाले पड़ा हुआ था। यह देख वहां आस पास हड़कंप मच गया और भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल नगर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बाँदा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और नाले में पड़े शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त करने के लिए एक टीम लगाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या इन दोनों बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट- दुर्गेश कश्यप एबीएस न्यूज