सांसद जगदम्बिकापाल ने बढ़नी और सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

खबर सिद्धार्थनगर से है जहाँ बढ़नी में निर्माणाधीन रेलवे वाशिंग पिट की गहनता से निरीक्षण करते हुए मंडल रेल प्रबंधक के साथ सांसद जगदम्बिकापाल ने जानकारी ली। इस दौरान बढ़नी नगर वासियों ने रेलवे स्टेशन के निर्माण में अनियमितता की शिकायत और रेलवे पैदल ओवर ब्रिज की मांग की, जिसपर डीआरएम ने जहां जिम्मेदारों को निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने की हिदायत दी ।

वहीं सांसद जगदम्बिकापाल ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है नगर वासियों के लिए ब्रिज के साथ ही बढ़नी से मुंबई, दिल्ली सहित बड़े शहरों के लिए रेल चलाई जाय जिससे हमारे मित्र पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले यात्रियों को भी सहूलियत हो इससे निश्चित ही हमारे परस्पर संबंध और मजबूत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *