उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा आज से शुरू हो गयी है। जिला शाहजहांपुर में सिटी सर्किल में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 12 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। परीक्षा दो पालियों में हो रही हैं। पहली पॉली सुबह 10 बजे 12 और द्वितीय पॉली 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर केंद्र प्रबंधन के साथ साथ पुलिस प्रशासन ने कमर कस रक्खी है। नक़ल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने तिहरी सुरक्षा व्यवस्था कर रक्खी है।
पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में 5256 परीक्षार्थी एक पाली में शामिल होंगे। इतने ही परीक्षार्थी द्वितीय पाली में भी शामिल होंगे। परीक्षा कुल 10 पालियों में होगी जिसमें हर पाली में 5256 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को नक़ल विहीन तथा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसी के साथ पूरा परीक्षा केंद्र व आस पास का क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रक्खा गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट -धर्मेंद्र कुमार शाहजहांपुर