उत्तर प्रदेश में शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आज पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा। एडीजी वाराणसी ज़ोन पीयूष मोर्डिया आज ग़ाज़ीपुर में नजर आए। इस दौरान उन्होंने डीएम आर्यका अखौरी, एसपी इरज राजा के साथ गाजीपुर में बने 12 परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान एडीजी वाराणसी जोन परीक्षा केंद्र आदर्श इंटर कॉलेज में डीएम-एसपी के साथ पहुंचे थे।
जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी जोन में 116 केंद्र पर परीक्षा हो रही है। सभी केंद्रों पर चल रहे परीक्षा को कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों में सभी कैंडिडेट को बॉयोमीट्रिक जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा को अच्छे ढंग से कराया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट – प्रदीप शर्मा एबीएस न्यूज़