बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं के नरसंहार, माताओं-बहनों के साथ दुराचार और हिन्दुओं की सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाये जाने आक्रोशित गाजीपुर के विभिन्न संगठनों के हिन्दुओं द्वारा रैली निकाली गई। ये रैली रौजा स्थित होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज से विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में RSS, हिन्दू युवावहिनी, बजरंगदल, बीजेपी समेत अन्य हिन्दू संगठनों के द्वारा निकली गई। जो मिश्रबाजार, महुआबाग होते हुए सरजू पाण्डेय पार्क में पहुंच कर भारत सरकार के नाम डीएम को पत्रक सौंपा कर समाप्त हुआ।
रैली में प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, हिदू युवावहिनी, बजरंगदल व बीजेपी के जिलाध्यक्ष समेत राज्यसभा सांसद डॉ संगीत बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के अलावा तमाम हिन्दू नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष राजेश उपाध्याय व विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व अधिवक्ता व RSS कार्यकर्ता कृपा शंकर राय ने कहा पूरे विश्व में हिन्दूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश की सरकार से हर सम्भव कदम उठाने की मांग करती है।
वर्तमान में बांग्लादेश राजनैतिक षडयंत्र व अराजकता की दौर से गुजर रहा है, जिसमे वहाँ रहने वाले निर्दोष अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर धर्मान्धता के कारण अमानवीय अत्याचार किये जा रहे है। हिन्दुओं की सम्पत्तियों को लूटा जा रहा है। हिन्दू महिलाओं पर घिनौने अत्याचार किये जा रहे है, उनकी आबरू लूटकर हत्या की जा रही है । तथा जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। हिन्दूओं के घरों व दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है। वहाँ के शासन प्रशासन द्वारा हिन्दूओं को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है। वहाँ की कानून व्यवस्था बिल्कुल निष्प्रभावी व शून्य हो गयी है। ऐसे में हिन्दू वहाँ एक लावारिस कौम की तरह अपने जीवन की भीख मुस्लिम जेहादियों से माँग रहे है।
बांग्लादेश में इस समय हिन्दूओं की स्थिति बेजान लाश की तरह हो गयी है,और उनकी सुरक्षा के लिए विश्व की कोई सरकार किसी भी प्रकार का कोई कदम नही उठा रही है। ऐसी परिस्थिति में भारत का हिन्दू समाज मुकदर्शक बना नही रहेगा। अपने हिन्दू भाई-बहनों की सुरक्षा के लिए हम सभी हर सम्भव प्रयास करेगें। बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए वहाँ शान्ति एवं सौहार्द कायम रखने के लिए भारत सरकार व अन्य सरकारों से अपेक्षा है। हिन्दू हमेशा शान्तिप्रिय रहा है, हिन्दू विश्व में जहाँ भी अल्पसंख्यक है, अपनी मेहनत के दम पर वहाँ महत्वपूर्ण योगदान करते है और हमारे हिन्दू समुदाय के अपने भाईयों की सुरक्षा के लिए सजग व सतर्क रहना होगा।
आज गाजीपुर के सभी हिन्दू संगठन जिसमे व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं के प्रति अत्याचार के विरुद्ध जनाक्रोश मार्च किया गया तथा सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आज हम भारत सरकार को इस ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते है कि बांग्लादेश के साथ-साथ विश्व के हिन्दू समुदाय की सहायता व समाज की सुरक्षा हो सके। सुरक्षा के लिए जो आवश्यक कदम है, अतिशीघ्र उठाकर प्रभावी कार्यवाही करें, जिससे हिन्दू समाज की सुरक्षा हो सके।
ब्यूरो रिपोर्ट – प्रदीप शर्मा एबीएस न्यूज़