शाहजहांपुर में टेंपो में युवती के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि टेंपो चालक उसे सुनसान जगह पर ले गया जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर अज्ञात टेंपो चालक के और दो नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल चौक कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती डॉक्टर के पास दवाई लेने आई थी। जिसके बाद घर जाने के लिए वह टेंपो पर बैठी थी।
आरोप है कि टेंपो चालक उसे घर के रास्ते पर ले जाने की बजाय शहर से 12 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे के पास सुनसान इलाके में ले गया। जिसके बाद टेंपो चालक ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। युवती का कहना है कि मौका पाकर वो टेंपो से कूद कर किसी तरह से पास के एक मकान में पहुंची जहां से फोन के जरिए उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
युवती का यह भी आरोप है कि इस दौरान टेंपो चालक ने उसके दोनों मोबाइल ही लूट लिए। फिलहाल युवती के परिजनों का कहना है कि शहर के ही रहने वाले दो युवकों अनस और बिट्टू ने ये घटना करवाई है। जिनसे परिवार वालो का विवाद चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात टेंपो चालक और दोनों नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार एबीएस न्यूज़