सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी भूमाफिया पप्पू यादव गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की नोएडा कमिश्नरेट पुलिस भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त हो गई है। सरकारी जमीन कब्जाने से लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कमजोर लोगों के साथ ठगी करने वाले भूमाफियाओं की कुंडली निकालने में जुट गई है। हालांकि नोएडा में कब्जाधारियों और भूमाफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इससे पहले भी भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेशों पर कार्रवाई की जा चुकी है। अब कमिश्नरेट पुलिस ने एक भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक और बड़ा एक्शन लिया है।

नोएडा पुलिस ने एक भू-माफिया को गिरफ्तार किया है। इस पर थाना फेस-2 से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि तीन मामले में लंबे समय से फरार चल रहे भू-माफिया पप्पू यादव निवासी सर्फाबाद को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर हापुड़ से गाजियाबाद की ओर छिजारसी टोल के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ये शातिर भू-माफिया हैं और इसके खिलाफ जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में कई गंभीर धाराओं में 18 मुकदमे दर्ज है। इससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि भूमाफिया पप्पू यादव का भाई समाजवादी पार्टी का वरिष्ठ नेता है। इसके आवास पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आ चुके हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी पप्पू यादव भूमाफिया किस्म का शातिर अपराधी है, जो 25 हजार रुपये का इनामी है। इसका मुख्य अपराध सरकारी जमीन पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करना एंव धोखाधड़ी करके व्यक्तियों को बेचना था। पप्पू यादव सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन पर कब्जा कर लेता था। साथ ही ये किसानों की जमीन पर भी कब्जा करता था। पप्पू यादव पर सरकारी जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को धोखे से जमीन बेचने का आरोप है। इस मामले में फरवरी 2024 में दिल्ली की दो महिलाओं ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि गांव सलारपुर में जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 15 लाख 70 हजार रुपये ठगे गए थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अगस्त 2018 में एक अन्य मामला दर्ज हुआ था, जिसमें 43 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। उन्होंने बताया कि पप्पू यादव एक शातिर अपराधी है। वह न केवल फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। बल्कि लोगों को जमीन का कब्जा न देकर जान से मारने की धमकी भी देता था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी। बताया गया कि पप्पू यादव ने अब तक कई एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर कब्जा किया और बाद में उसे लोगों को धोखे से बेच दिया। इतना ही नहीं अगर कोई जमीन पर कब्जा वापस मांगने आता भी था तो उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा देता था। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि ये थाना सेक्टर-113 का हिस्ट्रीशीटर भी है।

बताया गया कि सपा पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ पप्पू यादव के अच्छे संबंध है। यही नहीं अखिलेश यादव के साथ उसका एक फोटो भी सामने आई है। हालांकि इस मामले में नोएडा सपा पार्टी की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। वहीं जानकारों की माने तो सपा सुप्रीमों और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पप्पू यादव के नोएडा के सर्फाबाद गांव वाले आवास पर कई बार मिलने आ चुके है। एक बार 11 दिसंबर 2023 को और दूसरी बार उससे 3 महीने पहले। 6 महीने में दो बार पप्पू यादव के घर अखिलेश यादव मिलने जा चुके है। पप्पू यादव घर में सबसे बड़ा है। इसके अलावा चार और भाई है। पिंटू यादव सपा नेता, बली पहलवान, बॉबी पहलवान, आदि पांच भाई है। उनका कहना है कि सेक्टर-142, सलारपुर, बिसरख, लखनावली, सोरखा समेत सर्फाबाद गांव की सरकारी जमीन समेत डूब क्षेत्र व अधूरी अधिसूचित क्षेत्र की जमीन फर्जीवाड़ा कर बेच चुके हैं। पप्पू के पास कई फॉर्चूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां है जो अवैध कमाई से अर्जित कर अपने रिश्तेदारों के नाम पर ली हुई है। अगर उच्च स्तर पर जांच की जाए तो करीब 100 करोड़ रुपये लोगों से अब तक ऐंठ चुका है, जो कि अपने आप में बहुत बड़ा भ्रस्टाचार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *