पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर के संजय रॉय की मां और बहन ने दोषी के लिए फांसी की मांग की है। कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर का आरोपी संजय रॉय पुलिस की हिरासत में है। सीबीआई आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है, और उसके जुर्म की सारी कड़ियां जोड़ने में जुटी है। इस बीच संजय रॉय के परिवार ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में संजय रॉय की मां ने उसका पूरा चिट्ठा खोल दिया,वहीं उसकी बहन से भी मीडिया ने बात की , बात चीत के दौरान उसने अपने भाई के लिए फांसी की मांग की है।
मीडिया के सामने संजय रॉय की मां ने कबूल किया उनके बेटे को शराब की लत थी। हालांकि वह बताती हैं कि उन्होंने संजय को रोका भी था, लेकिन वह नहीं माना। वहीं संजय की चार शादियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें बस एक ही शादी के बारे में पता है। इस बाबत वह कहती हैं, ‘एक पत्नी का पता है, जो कैंसर से मर गई. उसके मरने के बाद (संजय) ज्यादा पीने लगा था’। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संजय ने उन्हें बता रखा था कि वह पुलिस में है। दरअसल वह सिविक वॉलेंटियर था, जिसे वहां स्थानीय लोग सिविक पुलिस भी कहते हैं। वहीं घटना के दिन को लेकर सवाल पर संजय की मां कहती है कि ‘घटना को लेकर मुझे नहीं पता कि वह कहां था और क्या हुआ. जो किया, उसके किए पर अब क्या कहें, मैं एक मां हूं’।
तो वहीं मीडिया से बात करते हुए आरोपी संजय की बहन कहती हैं कि लेडी डॉक्टर के साथ जो हुआ गलत हुआ। इसके साथ ही वह दोषी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं 17 साल से परिवार से दूर हूं. मां-भाई एक दो बार बाजार में दिख जाते थे। आसपास के लोगों से पता चला था कि उसने पुलिस जॉइन किया है, जो उसने किया ऐसा किसी लड़की के साथ नहीं होना चाहिए। उसके इस अपराध के लिए सरकार व पुलिस जो भी सजा देगी मुझे मंजूर है। ऐसे इंसान को हर हालत में कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिये।
तो वहीँ पूछताछ के दौरान आरोपी संजय रॉय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने कबूलनामे में बताया है कि उसने पहले महिला डॉक्टर का गला घोंटा था और तब तक वो दबाए रखा, जब महिला डॉक्टर बेहोशी की हालात में नहीं पहुंच गई। इतना ही नहीं उसने पूछताछ में यह भी बताया कि उसे पहले से ही पता था कि सेमिनार हॉल में डॉक्टर अकेली थी।