हरियाणा के बासनी गांव का रहने वाला रेलवे कर्मचारी विकास कुमार गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे खैरथल से जरा रेलवे स्टेशन पहुंचा था। उसने अपने भाई को मोटर साइकिल लेकर स्टेशन पर लेने के लिए बुलाया था मगर भाई को आने में देर हो रही थी। इंतजार करते हुए वह युवक पैदल ही घर की तरफ निकल गया। इस दौरान अहीर बाघोला गांव के पास एक चीते ने उस पर हमला कर दिया। विकास पर हुए हमले के दौरान चीते ने उसका हाथ काट लिया।
इसी दौरान उसका भाई भी वहां पहुंचा तो चीता वहां से भाग गया। युवक पर हमले के बाद चीता पास के गांव की तरफ गया। करीब सुबह 11:00 बजे सतीश पुत्र जगदीश, विष्णु पुत्र धर्मपाल और महेंद्र पुत्र रामकिशन, को भी इसी चीते ने हमला कर घायल कर दिया। तीनों घायलों को मुंडावर से अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इससे पहले सुबह 5:00 बजे मुर्गी फार्म के पास अहीरबगोला में भी एक युवक को घायल किया था।
तो वही दरबारपुर के सरपंच वीर सिंह ने बताया कि टाइगर के कारण गांव के लोग डरे हुए हैं। सहकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है| और बच्चों को गाड़ी में घर भेजा गया है। टाइगर को कपास के खेतों में देखा गया है, टाइगर के हमले की सूचना मिलते ही आसपास के कई गांव में दहशत फैल गई है। इसी के साथ आसपास के इलाकों में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी हैं।