शाहजहांपुर में दो भाई शारदा नहर में कूद गए। दोनों युवकों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है कि छोटे भाई की किसी बात को लेकर पिताजी से नाराजगी हो गई थी। जिसके बाद उसने नदी में चलांग लगा दी और अपने भाई को बचाने के लिए बड़ा भाई भी नहर में कूद गया। फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों की तलाश की जा रही है।
घटना थाना बंडा क्षेत्र के मकसूदापुर शारदा नहर पुल के पास की है। बताया जा रहा है कि पड़ोस के गांव मुडिया छावन के रहने वाला 25 साल का विपिन तिवारी और 22 साल का सुनील तिवारी बाइक से शारदा नहर पुल के पास पहुंचे। इसी दौरान छोटा भाई बाइक से उतरा और उसने गुस्से में नहर में चलांग लगा दी। छोटे भाई को डूबता देख बड़े भाई ने भी उसे बचाने के लिए नहर में चलांग लगा दी। जिसके बाद दोनों पानी के तेज बहाव में बैठे चले गए। काफी दूर पानी में बहकर जाते हुये लोगों ने देखा लेकिन अचानक दोनों गहरे पानी में समा गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों में मातम छाया हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोर दोनों भाइयों की तलाश में जुट गए हैं। इन दिनों भारी बारिश के चलते शारदा नहर का भाव बेहद तेज है। जिसके चलते दोनों भाइयों का जल्द पता लगा पाना बेहद मुश्किल है।
ब्यूरो रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार एबीएस न्यूज़