उत्तर प्रदेश के हमीरपुर स्थित कुरारा थानाक्षेत्र के पतारा गांव में लाठी डंडों से मारपीट कर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कुरारा थानाक्षेत्र के पतारा गांव में खेतों में बकरी घुस जाने से गांव निवासी अतर सिंह व छोटेलाल प्रजापति के बीच विवाद हो गया।
इस पर अतर सिंह ने अपने पुत्र आकाश सिंह व अमन सिंह के साथ लाठी डंडों से लेकर छोटेलाल प्रजापति को जमकर मारापीटा। साथ ही ओमिनी कार में अधमरी हालत में लाकर गांव के चौराहे में फेंक दिया। जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई शिवदत्त प्रजापति ने अतर सिंह व उसके दोनों पुत्रों के खिलाफ कुरारा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि खेतों में बकरी घुस जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। जिस पर लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी थी।
ब्यूरो रिपोर्ट – पवन सिंह परिहार एबीएस न्यूज़