गाजीपुर में अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर बाबा का बुलडोजर चला है। ईओ नगरपालिका लोकेश कुमार के नेतृत्व में मिश्र बाजार तिराहे से लेकर परसपुरा तिराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया । जिले के इस एरिया में मुख्य बाजार है और दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे टिन शेड डालकर और समान रखकर अतिक्रमण कर रखा है जिसकी वजह से इस एरिया में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
नगरपालिका ने ऐसे दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दिया था लेकिन उन्होंने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया।इसके बाद ईओ नगरपालिका भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुचे और अतिक्रमण हटवाया।इस दौरान लोग खुद अपना अतिक्रमण हटाते भी नजर आये।लोग खुद अपना टिन शेड खोलते नजर आये।कुछ दुकानों के सामान को नगरपालिका ने जब्त भी किया।दुकानदारों को अपना सामान हटाने का भी पूरा समय नगरपालिका ने दिया । ईओ ने बताया कि त्योहारों का समय है और दुकानदार इस समय अपनी दुकान बढ़ा कर लगा रहे हैं।जो लोग इस तरह का अतिक्रमण कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।