देश के सबसे बड़े पर्व 15 अगस्त पर DGP ने पुलिस विभाग को दिए निर्देश, बोले- मॉल, बाजार रेल और हवाई मार्गों की निगरानी के लिए हर वक्त रहे अलर्ट।

लखनऊ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. गांव से लेकर शहर तक हर जगह देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए कार्यक्रम होंगे, इसी लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रखनी पड़ेगी, डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसको लेकर कई निर्देश दिए हैं, आतंकी हमले की संभावनाओ को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट रहे, उन्होंने सभी जिलों की पुलिस को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए है, डीजीपी प्रशांत कुमार ने अन्य राज्यों की सीमाओ से सटे जिलों को आतंकी व अन्य गतिविधियों के मद्देनजर रेल, सड़क व हवाई आगमन पर विशेष नजर रखने को कहा।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, और झांकियों की सुरक्षा बढ़ाने, एवं एंटी-सैबोटॉज चेकिंग करने से लेकर कार्यक्रम के प्रवेश द्वार और निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा रखे, और वही भीड़भाड़ वाले इलाकों ज्यादा सतर्कता रखे डीजीपी ने जोन के एडीजी, आईजी रेंज, पुलिस कमिश्नर, एसपी, रेलवे के पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर अतिरिक्त सचेत व सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने, रेलवे, बस, मेट्रो स्टेशनों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल, होटल, गेस्टहाउस, भीड़-भाड़ वाले मार्केट व धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *