आगरा के एत्मदौला क्षेत्र के सुशील नगर में 50 साल पुराने मंदिर से दुर्गा माता की मूर्ति चोरी हो गई। सुबह-सुबह पूजा करने आए लोगों ने जब मूर्ति को गायब देखा तो आक्रोश फैल गया। आगरा के एत्मदौला क्षेत्र के सुशील नगर में किसी ने रात में मूर्ति चोरी कर ली। इसकी जानकारी मिलने के बाद लोगों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मूर्ति की तलाश शुरू कर दी है। वहीं लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शाम तक मूर्ति नहीं मिली, तो धरना प्रर्दशन करेंगे।
एत्मदौला क्षेत्र के सुशील नगर में 50 साल पुराना मां दुर्गा का मंदिर है। जिसकी बहुत मान्यता है वहां के लोगों में उस बताया गया है कि सोमवार सुबह रोज की तरह भक्त यहां पूजा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जब मंदिर से मूर्ति गायब देखी तो उनके होश उड़ गए। मूर्ति के चोरी होने की सूचना पर पूरे क्षेत्र के लोग मंदिर पर जुट गए। हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं मामले की जाानकारी देते हुए बताया कि ये लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है।