उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में इंजीनियरिंग की छात्रा से चलती कार में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि छात्रा का सीनियर ही निकला, छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है जहाँ इंजीनियरिंग की छात्रा लखनऊ की रहने वाली है, और आगरा विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा के इंजीनियरिंग का ये अंतिम साल है। अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि उसके साथ इंजिनयरिंग के सीनियर छात्र ने ये हैवानियत की है। ये घटना दो दिन पहले का है, वह कारगिल चौराहे पर खड़ी थी इसी दौरान कॉलेज में पढ़ने वाला उसका सीनियर शिवांश कार लेकर पहुंचा। और उसका हाथ पकड़कर उसे कार में जबरन खींच लिया।
कार में काले रंग के पर्दे लगे हुए थे। इसके बाद छात्रा के हाथ-पैर बांध दिए, और आरोपी ने चलती कार में छात्रा के साथ के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर छात्रा के साथ मारपीट की, उसको बीच सड़क पर फेंक दिया,पीड़िता ने मामले की पूरी जानकारी सिकंदरा थाना को दी, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया है, वही पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज पूरे मामले कि जांच-पड़ताल की जा रही है।