उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में जब से नए पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभाला है तब से लगातार कुशीनगर पुलिस एक पर एक शानदार कार्य कर रही है और जिले से सभी प्रकार के अपराधों को ख़त्म करने की कोशिश में प्रयासरत है। इसी श्रृंखला में मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुशीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के पडरौना कोतवाली थाने की पुलिस ने बिना नंबर प्लेट लगे डम्फर वाहन सहित 22 लाख रुपये के अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस ने 125 पेटी अवैध शराब सहित 2 शराब तस्करो को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि पडरौना कोतवाली थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डम्फर गाडी से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा है । सूचना पाते ही पडरौना कोतवाल सुशील शुक्ला अपने टीम के साथ जाल बिछा कर काफी चौकन्ना हो गए, थोड़ी ही देर में शराब तस्कर कोतवाल के पुलिसिया जाल में फंस गए। पुलिस ने पडरौना नगर के एक होटल के पास से बिना नंबर लगे डम्फर गाडी को अपने कब्जे में ले लिया, साथ ही 2 शराब तस्कर भी गिरफ्तार कर लिए गए।
कोतवाल सुशील शुक्ला ने टीम के साथ डम्फर की तलाशी लेना शुरू किया तो चौकाने वाला मामला सामने आ गया। डम्फर वाहन के ढाला में छिपाकर ले जायी जा रही 125 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमें 71 पेटी ऑफिसर च्वॉइस , 46 पेटी 8PM , 8 पेटी बैगपाइपर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस टीम ने बिहार के पश्चिमी चम्पारण जनपद के पिपरासी थाना क्षेत्र के बिशनपुरवा गांव निवासी 2 शराब तस्कर पप्पू यादव पुत्र भिखारी व बृजेश शर्मा पुत्र भग्गन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए डम्फर वाहन व अंग्रेजी शराब की कीमत 22 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ़्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने 60/63 व 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवही में जुट गई है। इस मामले पर कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब बिक्री , निष्कर्षण व परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पडरौना कोतवाली पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया है। जिले में यह अभियान लगातार जारी रहेगा, किसी भी कीमत पर अवैध शराब तस्करी नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए टीम को 15000/- हजार रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट- अजीत कुमार एबीएस न्यूज़