शाहजहांपुर में आज बेसिक विद्यालय शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की बेसिक विद्यालय शिक्षक संघ में अपनी कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी को सौप है। संघ का कहना है कि उत्तर प्रदेश में लगभग 50 हज़ार से अधिक बेसिक मान्यता प्राप्त विद्यालय में 10 लाख से ज्यादा शिक्षक तैनात हैं।
सभी शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देने की मांग के साथ ही परिषदीय विद्यालय के साथ बेसिक मान्यता प्राप्त विद्यालय को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। ऐसी और तमाम मांगो को लेकर बेसिक विद्यालय शिक्षक संघ में पीडब्ल्यूडी कार्यालय से पैदल मार्च निकाला और जिला अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। और जमकर नारेबाजी की। मांग ना पूरी होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
शाहजहांपुर रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार