गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के अगस्ता सलामतपुर गांव के पास ट्रक से बाइक सवार पति पत्नी की कुचल कर मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना शादियाबाद थाना क्षेत्र के अगस्ता गांव के पास की है। चौरा गांव के रहने वाले रामशीष यादव अपनी पत्नी गीता देवी के साथ मोटर साइकिल से सहेड़ी स्थित जयगुरुदेव आश्रम सत्संग सुनने जा रहे थे। तभी अगस्ता गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ने रामशीष को टक्कर मार दी । ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मामले में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा तूफानी यादव ने ट्रक व अज्ञात चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट – प्रदीप शर्मा एबीएस न्यूज़