उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच( N.Y.R.M) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर के नेतृत्व में काकोरी कांड एवं भारत छोड़ो आंदोलन “अगस्त क्रांति” के अमर शहीदों के शौर्य,साहस एवं बलिदान की स्मृति दिवस को “युवा क्रांति दिवस” के रूप में मनाया गया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र,नौजवान हाथ में स्लोगन लिये (वीर शहीदों का बलिदान,याद रखेगा हिन्दुस्तान,अमर शहीदों का सपना अधूरा,मिलकर सभी करेंगें पूरा। युवा क्रांति अब नारा है,भावी इतिहास हमारा है)आदि युवा क्रान्तिकारियों के नाम अमर रहे-अमर रहे लिखे नारों के साथ दारूलशफा विधायक निवास से गांधी प्रतिमा जी0पी0ओ0 हजरतगंज तक तिरंगा पैदल मार्च करते हुए गांधी प्रतिमा व काकोरी स्तंभ पर काकोरी कांड के वीर शहीदों सहित आजादी के महानायकों को श्रद्धांजली अर्पित की गई l
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश युवाओं का है युवा देश का भविष्य है युवाओं पर ही देश की दिशा व दशा निर्भर है। युवा क्रांतिकारियों के दम पर ही भारत को आजादी मिली । आजादी से लेकर अभी तक जितने भी आंदोलन हुए है उसमें 30 वर्ष से कम उम्र के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका व भागीदारी रही है । युवा क्रांतिकारियों ने जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि राजनीति में युवा हासिये पर अब भी है,युवाओं की भूमिका महज वोटबैंक व प्रचार तंत्र तक ही सीमित रखते हुए उनकी योग्यता एवं प्रतिभा का लगातार हनन किया जा रहा है l देश व प्रदेश के नेता परिवारवाद व जातिवाद की राजनीति में मस्त है। युवाओं के त्याग व बलिदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए,थोपे हुए अथवा पार्टियों के चंगुल में फंसे युवाओं के ठेकेदारों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि आजादी में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। राष्ट्रवाद, एकता व भाईचारे की विशिष्ट भावना के साथ भारत की स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया। “युवा क्रांति दिवस” पर अपने क्रान्तिकारी अंदाज में शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने परिवार से एक युवा दीजिए बदले में आपको सोने की चिड़िया वाला वास्तविक भारत देश देंगे व मूल संस्कृति एवं सभ्यता को नष्ट नहीं होने देंगे l बुजुर्गों के अनुभव, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से युवाओं को एक मंच पर एकजुट कर नशाखोरी,अपराध से मुक्त कराकर सामाजिक,साँस्कृतिक,साहित्यिक,शैक्षिक,आर्थिक विरासत को आगे बढ़ायेंगे। शहीदों के सपनों को साकार कर देश को बेहतर शिक्षा,चिकित्सा,स्वास्थ्य के साथ बेरोजगार मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश व देश बनाएंगे ।
जातिगत गहरी खाई को कम कर सामाजिक बुराईयों व कुरीतियों को समाप्त कर उनके त्याग व बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे l इस मौके पर सुशील पांडेय, डॉ0 सर्वेश श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार,दीपक त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश वर्मा,विनय राम,संजय सिंह,मनोज शर्मा,बलवंत चौहान,अभिषेक यादव,एड0 विनीत तिवारी, एड0 पंकज सिंह,देवा दीक्षित,विकास सिंह,नीरज सिंह,एस0के0 तूफानी, मनीष मिश्रा, मो0 अख्तर,मो0 अयूब,अंकित गुप्ता, गौरव कु0 वर्मा,सुमित सैनी, भोले शंकर विश्वकर्मा,हरिवंश सिंह,प्रताप सिंह सेंगर,गब्बर सिंह,कुनाल दीक्षित,एड0 वैष्णवी श्रीवास्तव,कुमारी रिया ,रेखा कंडारी,प्रतिभा कुमारी,नीलम सिंह,पीयूष सिंह,अमित यादव,संतोष पाल,सूरज पांडेय सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे l