ग़ाज़ीपुर में नाबालिगों के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों पर बुल्डोजर की कार्रवाई की मांग को लेकर सपा छात्र सभा प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के करण्डा थाना क्षेत्र में ढाई साल की मासूम बिटिया के साथ दुष्कर्म और भुड़कुडा थाना के अंतर्गत एक नाबालिक लड़की के के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर सपा छात्र सभा ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। ये धरना प्रदर्शन सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा पंकज के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर डीएम के नाम पत्रक सौंपा गया।

इस दौरान सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने सरकार पर द्वेष भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उंन्होने कहा कि करण्डा थाना क्षेत्र के गोसंदेपुर में 2 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म किया गया। इसी कड़ी में भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र में भी नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इन दोनों मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में आज समाजवादी छात्र गाजीपुर के नेतृत्व में बुलडोजर की संस्कृति निभाने वाली सरकार से आरोपियों के घरों को जमीन दोज करने की व फांसी की सजा की मांग की गई। ताकि भविष्य में इस तरह किया अमानवी घटना किसी और बेटियों के साथ ना हो ।

वही उंन्होने सरकार पर आरोप लगाया कि अयोध्या में दुष्कर्म के मामले में आरोपी के घर बुल्डोजर की कार्रवाई की गई। लेकिन गाजीपुर में रेप की घटना के आरोपियों के घर बुल्डोजर की कार्रवाई नहीं कि गई। सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि गाजीपुर के इन दो आरोपियों के खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई नहीं हुई। क्योंकि गाजीपुर के दोनों आरोपी सीएम के स्वजाति लोग है। हमारी मांग है कि इन आरोपियों के खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई हो। अगर बुल्डोजर की कार्रवाई नहीं हुई तो एक हफ्ते बाद इससे बड़ा आंदोलन सपा छात्र सभा गाजीपुर के द्वारा की जाएगी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रदीप शर्मा एबीएस न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *