जिले में चल रहे झोला छाप डॉक्टरों के क्या कहने डॉक्टरों के आलाकमान कहे जाने वाले CMO साहब के नाक के नीचे अपना धंधा चला रहे है। जिससे उनकी मस्त कट रही है फिर चाहे मरीज मरे या जीए उससे झोलाछाप डॉक्टर को और न ही आलाकमान को कोई फर्क पड़ता है। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिला के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के धुंधपुर का सामने आया है। जहाँ एक मरीज की जांच किये बिना उसको खून की कमी बता कर झोलाछाप डॉक्टर ने मरीज को 1 बोतल खून चढ़ा दिया।
खून चढ़ाते ही मरीज की हालत बिगड़ी तो डॉक्टर साहब वहाँ से फरार हो गए जिसके कुछ देर बाद मरीज की मृत्यु हो गयी। जब परिजनों ने हंगामा किया तब जाकर पुलिस विभाग से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक की आँखे खुली और मामले को संज्ञान में लेकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिले में ऐसे ही बिना रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक चला रहे है। CMO गीतम सिंह कार्यवाही के नाम पर बस खाना पूर्ति करते रहते है, जिससे मरीजो को इस लापरवाही का भुगतान अपनी जान गवा कर करना पड़ता है।