हमीरपुर जिले के कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे पर चार दिन से परिवार संग अनशन पर बैठे परिजनों ने एएसपी व सीओ के आश्वासन के बाद गुरुवार को अनशन खत्म कर दिया है।पीड़िता ने बेटी की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी थी।
मौदहा थाना क्षेत्र के रीवन गांव निवासी उर्मिला ने अनशन के दौरान आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग छह माह पूर्व उसकी 13 वर्षीय बेटी सपना ने उसकी देवरानी को उसके गांव के ही प्रेम प्रकाश गुप्ता उर्फ़ छोटे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। बताया कि पुत्री घर में अकेली थी तभी देवरानी सपना,प्रेम प्रकाश, बोधन, सत्तीदीन ने उसकी हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया था।जिसके बाद उसके शव को बिना पुलिस की मौजूदगी के ग्राम प्रधान व कोटेदार ने आनन फानन में खेत में गड़वा दिया था।इस बावत उन्होंने उच्च अधिकारीयों के चक्कर लगाने के बाद न्याय की आस लगा गोल चबूतरे में बीते 5 अगस्त से अनशन शुरू कर दिया था। गुरुवार को अपर एसपी मायाराम वर्मा, सीओ सदर सदर राजेश कमल मौके पर पहुँचे जहाँ उन्होंने तीन दिन में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद खेत में गड़े शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन देकर उनका अनशन खत्म कराया है।