अखिलेश जी इस बार बच्चा नहीं चच्चा पकड़े गए हैं, अयोध्या सांसद दें इस्तीफ़ा :-ओपी राजभर

सुभासपा राष्टीय अध्यक्ष और उत्तर-प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज गाजीपुर में थे। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने वक्फ बोर्ड में संशोधन बिल की वकालत की और कहा कि आज की ये जरूरत है। वहीं अयोध्या रेप कांड पर रोष व्यक्त करते हुए राजभर बोले कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये कड़े कानून लाये जा रहे हैं। उन्होंने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का आरोपी के साथ फोटो के सन्दर्भ में मीडिया को दिए गए बयान पर कहा कि उनको तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिये, उन्होंने कहा कि आरोपी समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष है। सोशल मीडिया पर आरोपी का फ़ोटो उनके साथ वायरल हो रहा है।

तो वहीँ राहुल गांधी के जाति मामले पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जब प्रेस वार्ता करते हैं, तब तो वे खुलकर पत्रकार की जाति पूछ लेते हैं। लेकिन अगर संसद में राहुल गाँधी से उनकी जाति पूँछ ली गयी तो अखिलेश को ये गाली क्यों लग रही है, और यदि जाति गाली है तो क्या अखिलेश पत्रकारों को अपनी प्रेस वार्ता में गाली देते हैं। इस बात को अखिलेश यादव को मीडिया के सामने स्पष्ट करना चाहिए।

वक्फ बोर्ड कानून पर अखिलेश यादव के विरोध पर राजभर ने आरोप लगते हुए कहा वक्फ बोर्ड की जमीनें सरकारी संपत्ति हैं। इसका मालिकाना हक वक्फ बोर्ड जताता है। इसके लिये कानून में संसोधन की बात हो रही है। आज ये विसंगति सपा और कांग्रेस की सरकारों की वजह से है। वहीं आरक्षण में आरक्षण कोटे मुद्दे पर मायावती के विरोध पर बोले कि सपा बसपा ने पिछड़े और दलितों के कंधे पर राजनीति की है। सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है वो इनको बुरा लग रहा है। इनके विरोध का कारण यह है कि ये चाहतें हैं कि अमीर अमीर होता रहे और गरीब और गरीब होता रहे।

मैं 22 साल से इसकी मांग कर रहा हूं। मायावती जी को इसका स्वागत करना चाहिये। मैंने मायावती जी के साथ काम किया है वो राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं मैं जिलाध्यक्ष था, आज छोटी पार्टी का ही सही मैं भी उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आरक्षण को बांटकर देने की सरकार तैयारी कर रही है।

वहीं अखिलेश यादव के डीएनए बयान पर तंज कसते हुए राजभर बोले कि उनके ही पिताजी ने कहा था बच्चों से गलती हो जाती है और यहां बच्चा नहीं चच्चा हैं। इनके घर मे पुलिस चौकी किसने खोला था। सपा की सरकार में उसके घर मे चौकी खुली। सपा पहले ही उसको बचाने की कोशिश कर रही है। ऐसे लोगों पर बुलडोजर कार्रवाई हो रही है वो सही है। वहीं उन्होंने बताया कि आज वे गाजीपुर एक केस के सिलसिले में आए थे।

ब्यूरो रिपोर्ट : प्रदीप शर्मा एबीएस न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *