उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के जीजा-साले की गोली मारकर हत्या कर दी। देर रात हुई दो हत्याओं से हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाद की वजह अब था पता नहीं चल पायी है पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है ।
यह घटना बागपत के चांदीनगर इलाके के मंसूरपुर के जंगल में हुई। गाजियाबाद के मुरादनगर के नवीपुर का कुलदीप अपने जीजा मंसूरपुर निवासी कवींद्र के पास गया था। रात में इनके पास ट्यूबवैल पर खैला गांव के कई युवक भी मौजूद थे। इन्ही के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, मामला बढ़ने पर खैला के युवकों ने कुलदीप और कवींद्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक कवींद्र को करीब 14 गोलियां लगी हैं तो वहीं कुलदीप को 2-3 गोली लगी हैं। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मान रही कि आपसी संघर्ष में यह हत्याकांड हुआ है। मृतक का आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस टीम जांच में जुट गई है।