डीआईजी वाराणसी द्वारा किया गया ग़ाज़ीपुर के दो थानों का निरिक्षण, बोले – माफिया और उनके सहयोगियों पर पुलिस की है विशेष नजर, दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाही

गाजीपुर पुलिस लाइन में डीआईजी वाराणसी ज़ोन डॉ. ओमप्रकाश सिंह द्वारा जनपद के दो थानों का निरीक्षण और पुलिस लाइन सभागार में अपराधियों और अपराध की रोकथाम के लिए वार्षिक समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उनके साथ जिले के पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिले के दोनो पुलिस उपाधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भुडकुड़ा और जांगीपुर थाने का निरीक्षण किया गया। सब कुछ ठीक है। उन्होंने बताया की आज बैठक में समस्त पुलिस अधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग और जनता को कैसे उनकी शिकायतों पर संतुष्टि मिले, सूचना देने वालों की गोपनीयता और सुरक्षा का विशेष ध्यान दें, बाढ़ की दशा में बाढ़ चौकियां कैसे काम करें, बॉर्डर क्षेत्रों में कैसे और बेहतर काम हो इस पर टिप्स दिए गए ।

बगल के बलिया जनपद के बॉर्डर पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर, बिहार से सटे गाजीपुर के बॉर्डर पर सुरक्षा व तस्करी पर रोक लगाने को लेकर डीआईजी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गाजीपुर के सभी सीमावर्ती बार्डर पर पुलिस ने अपनी खुफिया तंत्र को लगाया है तथा इनके द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। इस दौरान कोई भी अपराधी किसी तरह की तस्करी या अन्य अपराधिक कार्य में पकड़ा गया या दोष साबित हुआ तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उंन्होने कहा कि आगामी त्यहारों के दृष्टिगत सभी गुंडा, माफिया तथा अन्य किस्म के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ,समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *