जाति के मुद्दे पर संसद में भिड़े राहुल गाँधी और अनुराग ठाकुर, भड़के अखिलेश यादव ने भी की तीखी बहस

संसद में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार 30 जुलाई को राहुल गांधी को घेरते हुए कहा, ”जिसकी जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है.’। राहुल गांधी संसद में लगातार अपने भाषणों के दौरान जातिगत जनगणना की बात करते रहे हैं। इसी बीच बजट पर चल रही बहस के दौरान भी राहुल ने संसद में ये मुद्दा उठाया था। इसी मुद्दे को आड़े हाथ लेते हुए अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि ओबीसी, जनगणना की बात बहुत की जाती है. माननीय सभापति महोदय जिसकी जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है.”। फिर क्या था अनुराग ठाकुर की इस टिप्पणी पर लोकसभा में काफ़ी हंगामा हुआ और विपक्षी खेमे ने तीखी आपत्ति जताई गयी। विपक्ष ने आरोप लगते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर किसी से जाति कैसे पूछ सकते है।

हंगामे के बीच राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा, ”उन्होंने मुझे अपमानित किया है, मुझे बोलने दीजिए। जितना आप लोग मेरी बेइज़्ज़ती करना चाहते हैं, आप ख़ुशी से करिए। आप रोज़ करिए, मगर एक बात मत भूलिए कि जातीय जनगणना को हम यहाँ पास करके दिखाएंगे, जितना बेइज़्ज़त करना है, करिए.”

उधर अनुराग ठाकुर के इस भाषण पर अखिलेश यादव समेत इंडिया गठबंधन के सांसदों ने विरोध जताया। तो वहीं दूसरी तरफ़ अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर की तारीफ़ की है। अनुराग ठाकुर की जाति वाली टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर भी काफ़ी बहस हो रही है. कई लोग अनुराग ठाकुर की आलोचना कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *