भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम का हमला नाकाम कर दिया। मुठभेड़ में भारतीय सेना के जवान मोहित राठौड़ शहीद हो गए, जबकि कप्तान समेत चार अन्य सैन्य कर्मी घायल हो गए। शहीद मोहित का पार्थिव शरीर रविवार को बंदायू स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया जहाँ उन्हें अंतिम श्रन्धांजलि दी गय। शहीद मोहित को गार्ड ऑफ ऑनर से अंतिम विदाई दी गई।
इस मौके पर डीएम, एसपी सहित जिले के तमाम आला अफसर और हज़ारों आम लोग मौजूद रहे। लोगों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दिया । सेनाके वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे शहीद मोहित के पिता ने अपने बेटे को मुखाग्नि दिया। शाहिद के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले ही गांव में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी। मौके पर उपस्थित लोग हाथों में तिरंगा लिए लगातार ‘भारत माता की जय’ और ‘मोहित तुम अमर रहो’ के नारे लगा रहे थे।