बंथरा गांव में रहने वाले इंद्र कुमार पांडेय उर्फ बब्बन और उनका छोटा बेटा ऋतिक पांडेय प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। यहां कुछ दिनों से बिजली की समस्या थी। 21 जुलाई को गांव के चार-पांच मकानों में ही बिजली आ रही थी। इसको लेकर ऋतिक ने बिजलीकर्मियों से फॉल्ट ठीक करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर गांव के ही हिमांशु सिंह और उसके साथियों से विवाद हो गया। इसके बाद ऋतिक के घर वापस आते ही हिमांशु, अवनीश, प्रत्युष, प्रियांशु और शनि सिंह ने साथियों के साथ घर पर हमला बोल दिया। जिसमें ऋतिक को काफी चोटें आईं और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार मामला तूल पकड़ने पर DCP साउथ तेज स्वरूप ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। जिसके बाद बंथरा इंस्पेक्टर, दो दरोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया था। मारपीट कर हत्या करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है। लखनऊ के बंथरा में ऋतिक पांडेय हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार थे। अविनाश उर्फ लकी सिंह इस घटना का मुख्य आरोपी है। इसी का चचेरा भाई हिमांशु सिंह, प्रत्युष सिंह, अमन सिंह, प्रमांशू सिंह चौहान को भी शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।