लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित फ़ैमिली बाज़ार के सामने खड़ी मोटर साइकिल को लेकर एक चोर फ़रार हो गया। चोरी करने की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गय। यह घटना 25 जुलाई सुबह 6:40 बजे की है, पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित फ़ैमिली बाज़ार के गेट के पास सैलून मे धीरज वाल्मिकी किसी काम से आया था। उसने अपनी मोटर साइकिल खड़ी किया और ऊपर सैलून में चला गया।
युवक के सैलून में जाते ही एक चोर वहां आया और इधर उधर देखते हुए उस चोर ने अपने जेब से एक चाभी निकाली। और मोटर साइकिल लेकर वहां से भाग गया। जब युवक सैलून से वापस आया तब उसको मोटर साइकिल चोरी होने की जानकारी मिली। जब युवक ने फैमिली बाजार में लगे सीसी टीवी कैमरे में देखा तो चोर मोटर साइकिल चुरा कर पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ भागते हुए दिखा। घटना की लिखित सूचना धीरज वाल्मीकि ने गोमती नगर के ग़ाज़ीपुर थाना में दे दी है। पुलिस का कहना है कि यदि इस तरह की कोई गाड़ी मिली तो आपको सूचना दी जाएगी।