UP में CM योगी आदित्यनाथ के CM बनने के बाद शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है अब नाम बदलने की सूची में लखनऊ के 2 थानों के नाम बदलने की कयाद शुरू हो गई है जनता की माँग पर थानों के नाम बदलने का प्रस्ताव JCP क्राइम आकाश कुलहरि ने थाना मदेगंज और हसनगंज के साथ मड़ियांव की अजीज नगर चौकी के नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
लखनऊ के दो थानों का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है। जनता की मांग पर थानों के नाम बदले जाएंगे। JCP क्राइम ने थाना मदेयगंज और हसनगंज के साथ मड़ियांव की अजीज नगर चौकी के नाम बदलने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। शासन की स्वीकृति मिलते ही इनका नाम बदल दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मदेयगंज थाने का नाम दीनदयाल नगर और हसनगंज थाने का नाम डालीगंज रखने का प्रस्ताव है। वहीं, अजीज नगर पुलिस चौकी का नाम इंद्रपुरी कॉलोनी पुलिस चौकी रखा जा सकता है।
इन थानों का नाम बदलने की मांग स्थानीय लोगों के अलावा विधायक भी कर चुके हैं। इसको लेकर करीब 6 महीनों से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा था। अजीज नगर चौकी का नाम बदलने के लिए सीतापुर सिंधौली विधायक मनीष रावत ने पुलिस कमिश्रनर को पत्र लिखा था। भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने इस संबंध में दो साल पहले भी पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र लिखकर मांग की थी कि मदेयगंज से ज्यादा लोग वहां के सबसे बड़े इलाके दीनदयाल नगर को जानते हैं। उसी से उस क्षेत्र की पहचान है। इसी तरह से हसनगंज से ज्यादा लोग डालीगंज के नाम से जानते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अजीजनगर पुलिस चौकी के संबंध में इंद्रपुरी कॉलोनी विकास समिति ने क्षेत्रीय लोगों की मांग को आगे बढ़ाया। JCP क्राइम आकाश कुलहरि द्वारा बताया गया कि दो थानों और एक चौकी का नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।