पटना के गौरीचक इलाके में दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ भाग गई। महिला दोनों बच्चों के साथ 2 दिन पहले ससुराल से मायके जाने के लिए निकली थी, लेकिन बीच रास्ते से ही प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस संबंध में ससुराल पक्ष के लोगों ने गौरीचक थाने में लिखित आवेदन दिया है। ससुराल के लोगों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि है उनकी बहू ने मान, सम्मान का ख्याल नहीं रखा। ऐसे लोगों के लिए घर में अब कोई जगह नहीं है। सिर्फ दो बच्चों से मतलब रह गया है। बहू के लिए घर का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो चुका है।
परिजनों ने आगे कहा कि 2 दिन पहले उनकी बहू दोनों बच्चों, कपड़ा और जेवरात लेकर मायके जाने की बात बोलकर घर से निकली थी। देर शाम तक जब वो मायके नहीं पहुंची, तो हमलोगों ने खोजबीन शुरू किया। इस बीच जानकारी मिली कि वो अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिला की शादी 2019 में कुंदन कुमार से हुई थी। एक बेटा 2 वर्ष का और बेटी साढ़े तीन वर्ष की है। वहीं, इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी चिंकी कुमारी से बात करने की कोशिश की गई तो पहले उन्होंने अनभिज्ञता जताई। बाद में जब उन्हें मामले से अवगत कराया गया तो, टालते हुए कहा कि अनुसंधान जारी है।