मधुबनी में एक युवक को खंभे में बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित अफताब की पत्नी मौसेरे देवर से निकाल कर ली। बिना तलाक दिए निकाह करने पर अफताब ने आपत्ति जताई तो खंभे में बांधकर लात-घूंसे से जमकर पिटाई कर दी। घटना खुटौना थाना क्षेत्र के एकहथा गांव की है। अफताब ने बताया कि साल 2014 में यासमीन से निकाह हुई थी। इसके कुछ महीनों बाद कमाने के लिए विदेश चले गए। 10 साल बाद घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक़ पता चला कि दिलशाद नामक युवक से शादी कर ली है। दिलशाद मेरा मौसेरा भाई है। युवक ने बताया कि विदेश जाने के बाद मेरी पत्नी का प्रेम-प्रसंग चलने लगा। फिर 2023 में एक मेरी पत्नी और दिलशाद शादी कर ली। फिर दिलशाद के घर गया और बिना तलाक दिए शादी पर आपत्ति जताई।
अफताब ने बताया कि काजी के पास गए और बिना तलाक दिए यासमीन की शादी पर सवाल उठाए। इसी दौरान दिलशाद और उसके रिश्तेदार पहुंचे। इस दौरान दिलशाद गुस्से में गाली गलौज किया। इसके बाद पिछले शनिवार को मुझे बुलाकर करीब दस लड़कों के साथ मिलकर खंभे में बांधकर पीटा और खुटौना थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अफताब को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।