“एक घिसा-पिटा – हट है, ये बजट जुमलों की रट है- लालू

बजट 2024 में बिहार को मिला ये सौगात
बिहार को मिले फंड से नीतीश सरकार गदगद है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है। वहीं बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हम पीएम मोदी के शुक्रगुजार है, ये बिहार वासियों के लिए खुशी का दिन है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुताबिक बजट 2024 से उनकी उम्मीदें पूरी हुई है। आम बजट 2024 में बिहार के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान किया गया है। नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। वित्त मंत्री ने बजट में बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने के प्रस्ताव दिए हैं। आम बजट में बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई। इसके अलावा 21 हजार करोड़ के पावर प्लांट का भी ऐलान किया गया। केंद्र सरकार ने पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए फंड देने का ऐलान किया है। इसके अलावा बक्सर से भागलपुर के बीच हाईवे बनाया जाएगा। साथ ही बोधगया से राजगीर, वैशाली होते हुए दरभंगा तक हाईवे बनेगा। बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का एक पुल भी बनाया जाएगा। केंद्र सरकार बिहार में कई एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना करेगी। पीरपैंती में 2,400 मेगावाट का पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा।

बजट पर नीतीश कुमार ने क्या कहा?   
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर बयान जारी कर कहा कि आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है।

आगे नीतीश कुमार ने कहा कि साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है। बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है। कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजनाए नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है। बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को विशेष धन्यवाद। बजट में बिहार के लिये की गयी इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा। आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी।

लालू यादव ने किया सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

लालू यादव ने अपने खास अंदाज में बजट की आलोचना की है, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि.
“एक घिसा-पिटा – हट है
ये बजट जुमलों की रट है
ये बजट गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है
ये बजट, आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट”!

उनका इशारा कहीं ना कहीं भाजपा सरकार में समन्वित नीतीश पर भी था।

बिहार के लिए केंद्रीय बजट पर रुद्र अभि सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *