उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के अतरौली धगवां में एक सप्ताह पहले भैंस चराने गये 35 वर्षीय युवक अचानक लापता हो गया था । परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया था। पता न चलने पर परिजनों ने थाना जरिया में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसको लेकर पुलिस ने भी काफी मशक्कत की लेकिन खोजबीन से कुछ भी पता नहीं चल सका लेकिन आज धगवा गांव के लोगों ने बताया कि धगवा चण्डौत मार्ग पर खेत में एक युवक का शव पड़ा है। परिजनों ने मौके में पहुंचकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं सूचना पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम साक्ष्य संकलन कर मामले की जांच में जुटी है।
थाना अध्यक्ष से बात करने पर पता चलाहै कि मृतक दो भाई थे, जब आज दूसरा भाई खेत में दवा डालने गया था वहीं मृतक का शव उसने देखा था, जब उनसे मृत्यु का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी रंजिश या अन्य कारणों का जिक्र परिवार अथवा किसी के माध्यम से पुलिस को प्रात हुआ है।