पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार (21 जुलाई) को कोलकाता के एस्प्लेनेड में शहीद दिवस रैली की। रैली को ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस नेताओं के अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी संबोधित किया। पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में एकतरफा जीत के बाद TMC की यह पहली बड़ी रैली है। इसमें लाखों कार्यकर्ता शामिल हुए। ममता हर साल शहीद दिवस रैली के मंच से पार्टी की रणनीति की घोषणा करती हैं।
कोलकाता में TMC की शहीद दिवस रैली पर अखिलेश बोले। दिल्ली की सरकार जल्द गिरेगीए ममता ने कहा मैं भी इससे सहमत हूं।
21 जुलाई 1993 को ममता बनर्जी के नेतृत्व में राइटर्स अभियान के दौरान 13 लोगों की जान चली गई थी। तब से हर साल ममता शहीद दिवस मनाती हैं।
इसमें लाखों कार्यकर्ता शामिल हुए।
अखिलेश बोले दिल्ली की सरकार जल्द गिरेगी,
TMC की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं,
भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि खुदगर्जी और मुनाफा उनका काम है वो किसी का भला नहीं कर सकते ना ही लोगों का भला करना उनका मकसद है, ये लोग शहीद भी उधार लेते हैं, दूसरों के महापुरुषों को अपना बताने का षड्यंत्र करते हैं, क्योंकि नकारात्मक लोगों के पास न अपने गुरुदेव होते हैं ना नेताजी होते है, जो लोग इन्सानियत को बांटते है उनके बीच कोई महापुरुष भी कैसे बन सकता है, या कैसे आ सकता है, महापुरुष होने का पहला शर्त यही है जिसके दिल में इंसानियत धड़कती हो। और जो सच का साथ देने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहती हो।
उन्होंने ममता की ओर इशारा करते हुए का कि बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया। ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं वो कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। वो सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे। इस मौके पर ममता ने अखिलेश की पीठ थपथपाई और उनकी बात का समर्थन किया।भारी बारिश के बीच जोश कहीं कम नजर नहीं आया।