लखनऊ में वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के अंतर्गत आज से ही उत्तर प्रदेश में 36.50 करोड़ वृक्षारोपण के लिए महाभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे 10 पर्यावरण प्रेमी कृषकों को पुरस्कार स्वरूप धनराशि के चेक वितरित कर उन्हें सम्मानित करने के साथ ही विद्यार्थियों को पौधे भी भेंट किए। उन्होंने अपने संदेश में कहा की आइए अपने वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित व उज्ज्वल बनाने के लिए इस महाभियान से जुड़ें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
वहीं दूसरी ओर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने सीतापुर से इसकी शुरुआत की जहां वे व्यवस्था से काफी नाराज नजर आईं उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मुझे पहले ये मालूम हो जाता तो मैं यहां कभी नहीं आती। दरअसल राज्यपाल वृक्षारोपण के लिए छोटे छोटे गड्ढे देख कर काफी नाराज हो गईं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अधिकारियों को फटकार लगाई।
पूरे प्रदेश में जगह – जगह सभी क्षेत्रीय विधायकों, मंत्रियों एवं विभागीय अधिकारियों सहित तमाम समाजसेवी संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।