हीरा निकला अपना बुध ग्रह, यहाँ छुपे कई रहस्य, मिली 15 किलोमीटर मोटी परत

हाल ही में नेचर कम्यूनिकेशंस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार Mercury यानि की बुध ग्रह पर 9 मील मोटी (14.48 किलोमीटर) चौड़ी हीरे की परत मिली है। यह परत ग्रह की सतह के नीचे है। ऐसा बताया जा रहा है कि बुध ग्रह में कई सारे रहस्य छुपे हैं।

सबसे बड़ा रहस्य है उसका मैग्नेटिक फील्ड यानी चुबंकीय क्षेत्र। यह ग्रह धरती की तुलना में छोटा है। इसकी सतह कई जगहों पर गहरे रंग की है। इन गहरे रंगों को ग्रैफाइट के रूप में नासा के मैसेंजर मिशन ने पहचाना था। बीजिंग के सेंटर फॉर हाई प्रेशर साइंस एंड टेक्नोलॉजी एडवांस रिसर्च में साइंटिस्ट यानहाओ ली ने कहा कि बुध ग्रह के रहस्यों का खुलासा इसके अंदर की परतों और बनावट की स्टडी से ही पता चल पाएगा।

साल 2019 में एक स्टडी सामने आई थी, जिसमें यह कहा गया था कि बुध ग्रह का मैंटल जितना सोचा गया था उससे भी 50 किलोमीटर ज्यादा गहरा है। इस वजह से कोर और मैटल के बीच काफी ज़्यादा प्रेशर बनता है। इसलिए ग्रह के अंदर मौजूद कार्बन हीरे में बदलते जा रहे होंगे। तभी हीरों की इतनी मोटी परत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *