लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने खुद की जान को खतरा बताया है। इसको लेकर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। BJP MLA फतेह बहादुर सिंह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे हैं। गृह मंत्री और सीएम को लिखे पत्र में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने बड़े-बड़े लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
क्या आरोप है BJP विधायक का
BJP विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से 6 बार जीत दर्ज कर चुके हैं। फतेह बहादुर सिंह पूर्ववर्ती बसपा सरकार में वन मंत्री भी रह चुके हैं। वह 17वीं विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर भी रह चुके हैं।
बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने स्वयं की जान का खतरा बताते हुए प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 11 दिन पहले उन्होंने एसपी को खुद के खिलाफ हो रही साजिश और जान से मारने के लिए चंदा एकत्रित करने की शिकायत की थी। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की
वहीं पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि जब विधायक होने के बावजूद उनके मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है तो आम जनता के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने बड़ा अरोप लगाते हुए कहा कि जनपद के आला अफसर भी अपराधियों से मिले हुए हैं। और साजिशकर्ताओं का संरक्षण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गये पत्र में बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मांग की है कि इस गंभीर विषय पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करें।