लखनऊ। राजधानी के रेडक्रास भवन में आयोजित बैठक में डॉ वीके वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रबंध समिति की बैठक में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, महासचिव डॉ हिमाबिन्दु नायक के साथ ही प्रदेश भर से आये रेड क्रास सोसायटी के पदाधिकारियों, सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान बैठक में रेड क्रास सोसायटी को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया। डॉ वीके वर्मा ने बताया कि बैठक के बाद उन्होने अपनी स्वरिचत पुस्तक ‘कोविड 19’ को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपा और जनपद में रेड क्रास सोसायटी द्वारा संचालित कराये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।