बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनएमपी वर्मा ने की । विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग में कार्यरत् कर्मचारी शिवबालक ने अपने 45वें जन्मदिन पर आम, नीम, नाशपाती, आंवला समेत 7 विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के 50 पौधें विश्वविद्यालय को दान दिए।

इस विशेष मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनएमपी वर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य द्वारा अपने जन्मदिन पर प्रकृति को संरक्षित करने हेतु उठाया गया यह कदम बेहद सराहनीय है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर सकें।

शिव बालक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रकृति हमारी माता के समान है। इसीलिए अपनी प्रकृति को संरक्षित एवं संतुलित रखने का कार्य हम मनुष्यों का ही है। विशेष दिन पर वृक्षारोपण करके हम पर्यावरण में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। इस अवसर पर डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो एस विक्टर बाबू, डीएसडबल्यू प्रो बीएस भदौरिया, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो राम चन्द्रा, विभिन्न शिक्षकगण, गैर शिक्षण कर्मचारी एवं विश्वविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *