लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। पहली बार उड़ीसा में जय जगन्नाथ हुआ है। अरूणांचल में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है, आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी है। इसके लिए कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत है।
2017 में प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई : केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो योगदान हम कार्यकर्ताओं ने 2014 में मोदी की सरकार बनाकर दिया। वर्ष 2017 में प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई। 2019 में फिर मोदी सरकार और साल 2022 में योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया हालांकि वर्ष 2024 में हमारे प्रयासों के बावजूद परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे।
भाजपा कार्यकर्ता का भाव हनुमानजी जैसा है : डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा और कांग्रेस रूपी सांपनाथ और नागनाथ ने झूठ और फरेब कर थोड़े समय के लिए हमें पीछे किया है, लेकिन 2027 में फिर से 300 पार लक्ष्य के साथ प्रदेश में बीजेपी सरकार बनायेंगे। भाजपा कार्यकर्ता का भाव हनुमानजी जैसा है। वह थोड़े समय के लिए सपा-कांग्रेस के झूठ और फ़रेब के कारण अपनी शक्ति को भूला है। 2027 में वह दोबारा वह अपने सामर्थ्य से विपक्षी गठजोड़ को पराजित करेगा और साबित करेगा कि भाजपा अपराजेय है।
भाजपा विकास के लिए काम करती है : मौर्या
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के समय हम यह नहीं सोच सकते थे कि केंद्र में भाजपा अकेले के दम पर सरकार बना सकती है। 2014 में कार्यकर्ताओं ने इस मिथक को तोड़ा। 2019 में प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को पराजित कर मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि बहकावे और झूठ का फर्क समझना है। भाजपा विकास के लिए काम करती है।
अपने सामर्थ्य के बल पर 300 पार के लक्ष्य को पार पाना है
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि झूठ की मशीन बन चुके विपक्ष को जवाब देने का समय आ गया है। वो हमारे मनोबल के आगे नहीं टिक सकते, 2024 में जो कमी रह गई है उसे 2027 में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनाकर अपनी ताकत को साबित कर देंगे। उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में यह तय करके जाना है कि 2027 में सपा, बसपा और कांग्रेस एकजुट हो जायें तो भी हमें अपने सामर्थ्य के बल पर 300 पार के लक्ष्य को पार पाना है।