लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सिसेंडी गांव में एक बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजनों ने बच्ची को बाहर निकाला तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए चुपके से उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सिसेंडी गांव निवासी सर्वेश राजपूत सपरिवार रहते हैं। वह खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पुलिस को दिए बयान में सर्वेश ने बताया कि गुरुवार शाम बेटी चाहत मवेशियों को लेकर खेतों की तरफ गई थी। और शाम होने तक वह नहीं लौटी। इसके बाद वह खुद बेटी की तलाश में गांव के आसपास सभी जगह खोजा पर बच्ची का पता नहीं चला शक के आधार पर तलाब की तरफ बेटी की खोजबीन करने पहुंचे, तो पानी में बेटी का शव उतराता मिला।
जिसके बाद बच्ची के परिजानों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर बेटी का अंतिम सस्कार करा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है। पिता के अलावा ग्रामीणों के भी बयान लिए गए है। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।