लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस क्रम में कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में इनोवेशन हब की टीम डीन इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप प्रो बीएन मिश्रा के नेतृत्व में तेलंगाना के टेक्नोलॉजी हब यानि टी हब के दो दिवसीय दौरे पर गई है। टी हब भारत का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी पार्क है।
छात्रों ने डब्ल्यू हब और रिच जैसे संस्थानों का भी किया दौरा
तेलंगाना में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने में टी हब का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दो दिनी दौरे पर इनोवेशन हब की टीम ने टी हब की कार्यप्रणाली और कार्यशैली को समझा। टी हब किस प्रकार छात्रों और आम नवाचारियों को आगे बढ़ा रही है इसका बारीकी से अध्ययन किया। साथ ही टीम वहां के अधिकारियों से मिली। नवाचार और उद्यमिता को लेकर उनके अनुभवों को जाना। इस दौरान टीम ने छात्रों, युवाओं और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बने टी वर्क्स, वाई हब, डब्ल्यू हब और रिच जैसे संस्थानों का भी दौरा किया।
टीम में यह लोग रहे शामिल
यूपी में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इनोवेशन हब टी हब की अच्छी कार्यशैली को अपने यहां लागू करेगा। जिससे कि यहां के युवाओं को बेहतर अवसर मिल सके। साथ ही यूपी की वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पाने में भी अपना योगदान दिया जा सके। टीम में एसो डीन डॉ अनुज कुमार शर्मा, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, मैनेजर वंदना शर्मा रहीं।