लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। बता दें कि बीबीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रेक प्वाइंट ढाबे के पास शादी समारोह से घर लौट रहे एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसके बाद हादसे में गंभीर रुप से घायल बाइक सवार को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में ले गई। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया।
वहीं बाइक सवार की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर अजय नारायण द्विवेदी ने बताया कि मूलरूप से बाराबंकी जनपद के कोतवाली सोमैया नगर निवासी 30 वर्षीय विनय प्रजापति चिनहट में एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। उसी समय यह हादसा हो गया। तो वहीं भतीजे आदित्य प्रजापति ने बताया कि बीबीडी के ब्रेक प्वाइंट ढाबे के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन चालक घटनास्थल से भाग निकला।