लखनऊ। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सोमवार को बताया कि 12 बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर बनाये जाने के लिए 26 बिडे प्राप्त हुई हैं। 10 जुलाई को तकनीकी जांच हेतु प्रमुख सचिव की अध्यक्षता मे
पीपी बीइसी के समक्ष तकनीकी मुल्यांकन के लिए रखा जायेगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशनों को निर्मित कराए जाने की प्रथम चरण की कार्रवाई में 23 बस स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 11 बस स्टेशनों के लिए लेटर आफ इन्टेंट जारी किये जा चुके है। परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश के लोगों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट जैसी सुविधा वाला बस स्टेशन मिलेगा।
इन आत्याधुनिक बस स्टेशन पर शॉपिंग मॉल, पार्किंग, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, सेन्सर युक्त शौचालय जैसी सुविधाए मुहैया होगी। उत्तर प्रदेश परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम यात्रियों को गुड फीलिंग के साथ उनके सुखद, आरामदायक यात्रा के लिए निरन्तर प्रयासरत है।