जुलाई के पहले हफ्ते के बाद झमाझम बारिश ने लोगों को ठंड का दिलाया एहसास

लखनऊ। प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। जिस वजह से लोगों को अब गर्मी से पूरी तरह से निजात मिल चुकी है। बारिश की वजह से पूरे प्रदेश का अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है। बुलंदशहर और मुरादाबाद जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिससे बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास भी कर दिया है,

8-9 जुलाई को प्रदेश में मॉनसून की गति थोड़ी होगी धीमी

वहीं आने वाले 10 जुलाई से एक बार फिर पूरे यूपी में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है। फिलहाल 8 और 9 जुलाई को प्रदेश में मॉनसून की गति थोड़ी धीमी होगी। और तापमान भी स्थिर रहेगा। जबकि 10 जुलाई से एक बार फिर पूरे प्रदेश में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा और फिर से झमाझम बारिश होगी। तो वहीं आज और कल पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों मे होगी अच्छी बारिश तो कहीं बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रयागराज, हमीरपुर, झांसी, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, ललितपुर, सोनभद्र, महोबा और मिर्जापुर के आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। तो वहीं वहीं नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर और मेरठ समेत पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में धीमी गति के साथ हल्की बारिश होती रहेगी और बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *