लखनऊ। राजधानी के गायत्री ज्ञान मंदिर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्माक्यूटिकल्स सांइस अयोध्या रोड लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 413वां ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दौरान साहित्य गायत्री परिवार के सक्रीय कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह ने अपने पूर्वजों की स्मृति में भेंट किया। और सभी छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को (हिन्दी) अखण्ड ज्योति पत्रिका भी भेंट की। इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ऋषि का सद्ज्ञान व्यक्ति को सन्मार्ग पर चलाता है।
इस मौके पर उमानंद शर्मा, देवेन्द्र सिंह, विजय, जितेन्द्र सिंह एवं संस्थान के निदेशक डॉ करूणा शंकर शुक्ला, विभागाध्यक्ष डॉ अमित निगम, डॉ. वंदना सिंह, संकाय सदस्य, समेत तमाम छात्र और छात्राएं भी मौजूद रहे।